Maharashtra Crisis: उद्धव ठाकरे की कुर्सी जानी तय! सत्ता बचाने के लिए मानना होगा ये विकल्प | Nation One
Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में तीन दिन से चला आ रहा राजनीतिक संकट थमने का नाम नही ले रहा है। कयास लगाए जा रहे है कि महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत से उद्धव ठाकरे की कुर्सी जाना अब लगभग तय हो गया है।
बता दें कि तीसरे दिन शिवसेना के 37 से ज्यादा गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। ऐसे में अब सीएम उद्धव के सामने सत्ता बचाए रखने के कुछ ही राजनीतिक विकल्प बचते हैं।
Maharashtra Crisis: क्या है वो राजनीतिक विकल्प ?
बता दें कि सीएम उद्धव ठाकरे बुधवार शाम मुख्यमंत्री आवास छोड़कर अपने घर पहुंचे। उन्होंने भावुक संदेश देते हुए कहा कि अगर उनके अपने लोग उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर नहीं देखना चाहते हैं तो उन्हें वह इसके लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि ‘मैं चाहता हूं कि कोई शिवसैनिक ही मुख्यमंत्री बने।’
इसे भी पढ़े – ‘अंकल, अग्निपथ बंद करवा दो, मेरा करियर खराब हो जाएगा,’ अधिकारी को गले लगाकर फूट-फूटकर रोया युवक | Nation One
मुख्यमंत्री के इस संदेश से साफ जाहिर होता है कि उद्धव ठाकरे सत्ता को बचाने के लिए किसी भी शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनने के लिए कदम बढ़ा सकते हैं।
उनके सामने विकल्प ये है कि वो एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का दांव चल दें। कांग्रेस और एनसीपी ने भी शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को यही सुझाव दिया है कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बना दिया जाए। ऐसा होने पर महा विकास आघाडी और शिवसेना के सामने आया यह सियासी संकट खत्म हो जाएगा।