Mahakumbh 2021 : कुंभ मेले का दूसरा शाही स्नान आज, कोरोना का भी दिखा असर | Nation One
हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले में आज दूसरा शाही स्नान है। इस शाही स्नान में तमाम अखाड़ों के साधु-संत आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई है। वहीं अभी तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु व साधु संत गंगा नदी में डुबकी लगा चुके हैं।
कोरोना काल में हो रहे इस कुंभ मेले में प्रशासन के लिए भीड़ को नियंत्रित करना काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है। वहीं कुछ जगह भीड़ होने की वजह से कोरोना प्रोटोकॉल के नियम भी टूटते नजर आए। न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही कोई मास्क लगाए नजर आ रहा है।
वहीं कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि शाही स्नान में सबसे पहले अखाड़ों को अनुमति दी गई, उसके बाद 7 बजे से आम लोगों को शाही स्नान करने की इजाजत है।
उन्होंने आगे बताया कि हम लोगों से लगातार कोविड नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन भारी भीड़ के कारण आज चालान जारी करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करना बहुत मुश्किल है, अगर हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएंगे तो भगदड़ जैसी स्थिति हो सकती है।
Watch Live :