Maha Shivratri Special : इस मंदिर मे बिना भेट चढाए होते है भगवान शिव के दर्शन, पढे पूरी खबर | Nation One
Maha Shivratri Special : जैसे की हम जानते ही है कि कल यानी 1 मार्च 2022 मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। बता दें कि भगवान शिव और माता पार्वती के विवाहोत्सव को मनाने के लिए यह दिन मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि उत्तराखंड मे एक ऐसा शिव मंदिर है जहां पैसे न चढ़ाने पर ही शिव दर्शन होता है। जी हां यह मंदिर उत्तराखंड में देहरादून-मसूरी मार्ग पर स्थित है। इस मंदिर में चढ़ावा न चढ़ाने की शर्त पर भगवान शिव के दर्शन होते हैं। मंदिर का नाम है
Maha Shivratri : क्या है मंदिर का नाम ?
बता दें कि इस मान्यता वाले मंदिर का नाम श्री प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर है। महाशिवरात्रि वाले दिन यहां काफी श्रद्धालु की भीड़ देखने को मिलती है, जो महादेव के दर्शन के लिए आते है।
वहीं मंदिर में स्फटिक शिवलिंग है। वैसे तो देहरादून में कई शिव मंदिर हैं, लेकिन यह शिवमंदिर विशेष है । शिवरात्रि और सावन के अवसर पर विशेष पूजाएँ आयोजित की जाती हैं।
इसे भी पढ़े – Ukraine – Russia War : पूर्व मिस ग्रैंड Ukraine Anastasiia Lenna हुई रूसी आक्रमण के खिलाफ खड़ी | Nation One
बताया जाता है कि यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां भक्त भगवान को कोई दान नहीं दे सकते।
क्या है मंदिर का मुख्य आकर्षण?
श्री प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर का मुख्य आकर्षण स्थापित शिवलिंग है जो दुर्लभ पत्थरों और स्फटिक के बने हुए हैं। बता दें कि स्फटिक एक प्रकार का बर्फ का पत्थर है, जो लाखों वर्ष बर्फ में दबे होने से बनता है। यह चमकदार, पारदर्शी और कठोर होता है।
वहीं यह मंदिर अनूठी वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है। पुरे मंदिर के ऊपर 140-150 से ज्यादा त्रिशूल बने हुए हैं। जो मंदिर की सुंदरता बढा देते है।