मदुरई: चोरी के बाद दुकान में छोड़ा सॉरी लिखा नोट | Nation One
उसिलामपट्टी की एक दुकान से एक चोर ने 65000 रुपये के सामानों की चोरी की। साथ में 5000 रुपये नगद भी ले गया। बता दें कि, चोर उसी दुकान में काम करता था। हैरान करने वाली बात है कि, जाने से पहले उसने अपने मालिक के लिए एक सॉरी नोट भी छोड़ा। उसने लिखा था कि ‘माफ़ करिएगा, इससे आपको सिर्फ एक महीने के राजस्व का नुक्सान होगा लेकिन ये मेरे लिए तीन महीने की कमाई के बराबर है। एक बार फिर माफ़ी।
वहीं पुलिस ने बताया कि चोर ने सीसीटीवी फुटेज का रिकॉर्ड भी चोरी कर लिया है। आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत उसिलामपट्टी टाउन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह पहली बार नही हैं इससे पहले भी बिहार के पटना में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। चोरों ने 60 लाख रुपये के कैश के साथ लाखों के गहने भी चोरी कर लिए थे। जाते जाते चोरों ने ड्रेसिंग टेबल के शीशे में लिपिस्टिक से एक नोट लिखा था। चोरों ने लिखा था कि भाभी जी धन्यवाद भगवान करे कि आप बहुत उन्नति करें