मध्य प्रदेश: रेप पीड़िता की आत्महत्या पर शिवराज का बड़ा एक्शन, पढ़ें पूरी खबर | Nation One

मध्य प्रदेश के नरसिंगपुर में कथित गैंग रेप की शिकार युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना के बाद राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन में हैं। पुलिस के मुताबिक यह युवती 28 सितंबर को अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने आई थी, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई।

इस पर मुख्यमंत्री के सख्त आदेश पर थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों पर भी सख्त विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिले के एएसपी और एसडीओपी को हटाने सहित लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।

बता दें कि दुष्कर्म की घटना 28 सितंबर की है जब नरसिंहपुर के रिछाई गांव में रहने वाली दलित महिला खेत में घास काटने गई थी, उसी वक्त पड़ोस में रहने वाले तीन आरोपियों ने वहीं पर उसके साथ गैंगरेप किया। महिला के परिजनों का आरोप है कि वे शिकायत लिखाने के लिए गोटिटोरिया चौकी और चीचली थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया। जिसके बाद पीड़ित महिला 4 दिनों तक एफआईआर लिखाने के लिए परिजनों के साथ थानों के चक्कर काटती रही, लेकिन पुलिस ने उल्टे पीड़ितों से ही गाली-गलौज की और पैसे मांगे। जिसके बाद निराश पीड़िता ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

महिला की आत्महत्या के बाद इलाके में खबर फैल गई और लोग रोष जताने लगे तो पुलिस ने आनन-फानन में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी अब भी फरार है। इधर, आक्रोशित परिजनों को शांत करने के लिए एसडीओपी ने मोर्चा संभाला।

इस बीच मामला तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री ने शुक्रवार देर रात तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एडिशनल एसपी और एसडीओपी को पद से हटा दिया गया है। एफआईआर नहीं लिखने वाले चौकी प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि छुट्टी पर गए एसपी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।