मध्य प्रदेश: जबलपुर में ऑटो रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई करने वाले आरोपी गिरफ्तार | Nation One

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार एक्शन में आ गई। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, रविवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने ट्वीट कर आटो रिक्शा चालक को इलाज के लिए 10 हजार रुपए देने की बात कही। उन्होंने कहा कि, ‘कौन है यह दो दरिंदे। इस तरह से ऑटो चालक या किसी को भी मारने का अधिकार इन युवकों को किसने दिया। दुर्घटना होने पर भी ऐसा व्यवहार मंज़ूर नहीं। यह छूट गुंडागर्दी ही है। मेरा तरफ से ऑटो रिक्शा चालक को 10000 रुपया इलाज के लिए दिये जाएंगे।’