मध्यप्रदेश: पांचवीं कक्षा तक पढ़े एक किसान ने बनाई अनोखी घड़ी
मंदसौर (मध्यप्रदेश): 5वीं कक्षा तक पढ़े एक किसान ने एक अनोखी घड़ी बनाई है, इस घड़ी में सेकेंड का कांटा उल्टा चलता है लेकिन मिनट और घंटे बताने वाले काँटे सीधे चलते हैं, दो मशीनों को मिलाकर एक घड़ी बनाई गई है।
कहते हैं समय बड़ा बलवान होता है और समय से कोई पंगा नहीं लेना चाहता लेकिन मंदसौर जिले के पानपुर गांव में एक किसान ऐसा भी है, जिसने समय को ही उल्टा चला दिया। आपको यह जानकर हैरानी होगी की पांचवीं तक पढ़े हुए इस किसान ने ऐसी अजीबोगरीब घड़ी बनाई है जिसमें सेकेंड का कांटा उल्टा चलता है लेकिन मिनट और घंटे के कांटे सीधे चलते हैं।
आश्चर्य की बात यह है कि उल्टी और सीधी चलने वाली यह घड़ी टाइम बिल्कुल सही बताती है। इस अनोखी घड़ी को बनाने वाले शख्स का नाम लक्ष्मण सिंह देवड़ा हैं जो मंदसौर के पास ही पानपुर गांव में रहते हैं और खेतीबाड़ी करते हैं। इनकी मानें तो एक दिन इन्हें विचार आया कुछ नया तूफानी करने का बस फिर क्या था, लक्ष्मण सिंह लग गए घड़ी के समय को उल्टा करने में लगभग 6 महीने का समय लगा, काफी दिमाग लगाया और जुगाड़ भी किए, घरवालों के ताने सुनें तो दोस्तों के मजाक भी सहे।
लेकिन 6 महीने की मेहनत के बाद आखिरकार इन्होंने एक ऐसी घड़ी बना ही ली जिसमें सेकंड का कांटा उल्टा चलता है और बाकी के दोनों कांटे सीधे चलते हैं। लक्ष्मण सिंह के मुताबिक दो अलग-अलग घड़ियों की मशीन को मिलाकर इन्होंने एक घड़ी बनाई है जिसे पहली बार देखने में ही आश्चर्य लगता है कि यह उल्टी भी चल रही है और सीधी भी चल रही है।
मंदसौर (मध्यप्रदेश) से अजय शर्मा की रिपोर्ट