M Bewafa Chaiwala : प्यार में खाया धोखा तो प्रेमिका के नाम पर खोल दी चाय की दुकान | Nation One
M Bewafa Chaiwala : प्यार में धोखा खाए कुछ लो पागलों जैसा बरताव करते हैं, तो कुछ बदले की भावना मन में लेकर घूमते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे होते है जो खुद को खत्म कर लेने तक की कोशिश करते हैं। लेकिन, मध्य प्रदेश के एक चायवाले ने प्यार में दिल टूटने के बाद न केवल खुद को संभाला बल्कि एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया निकाला जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले अंतर गुर्जर ही वो शख्स हैं जिनकी प्रेमिका ने उनका दिल तोड़ा और उन्हें छोड़कर चली गई। दिल टूटने के बाद अंतर ने खिलचीपुर नगर के बस स्टैंड पर एक चाय की दुकान खोली जिसका नाम रखा ‘M बेवफा चायवाला।’
M Bewafa Chaiwala : प्रेमी जोड़ों को 10 रूपये की चाय
अंतर की दुकान का ये नाम लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता है। इतना ही नहीं अंतर ने अपनी चाय की दुकान पर एक जबरदस्त स्कीम निकाली है जो लोगों को काफी पसंद आई।
दरअसल अंतर अपनी दुकान पर आने वाले प्रेमी जोड़ों को 10 रूपये की चाय देते हैं। और प्यार में धोखा खाए लोगों को मात्र 5 रूपये में चाय पिलाई जाती है। ‘M बेवफा चायवाला’ इस नाम से ही लोगों को अंतर की कहानी का अंदाजा लग जाता है।
M Bewafa Chaiwala : अंतर की कहानी जानने में रूची
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो M अक्षर से अंतर की प्रेमिका का नाम शुरू होता है इसीलिए इसने दुकान के नाम के शुरुआत में M अक्षर लगाया है। लोग अंतर के पास आकर चाय का लुत्फ तो उठाते ही हैं और साथ में अंतर की कहानी जानने में भी रूची रखते हैं।
खबरों के मुताबिक तकरीबन 5 साल पहले अंतर की मुलाकात उसकी प्रेमिका से हुई थी। यह दोनों एक शादी में मिले थे। जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। अंतर लड़की के साथ अपनी शादी के सपने देखने लगा लेकिन लड़की की किसी और से सगाई हो गई।
M Bewafa Chaiwala : तुम बेरोजगार हो इसलिए तुमसे शादी नहीं कर सकती
अंतर का कहना है कि लड़की को भी उनसे प्यार था लेकिन इसके बावजूद वो अंतर से शादी करने के लिए राजी नहीं थी। जब अंतर ने इसकी वजह पूछी तो लड़की का जवाब था कि ‘तुम बेरोजगार हो इसलिए तुमसे शादी नहीं कर सकती।’ अपनी प्रेमिका का इस तरह का इंकार अंतर को अंदर तक तोड़ गया।
इतना कि उसके दिमाग में आत्महत्या करने का ख्याल आया। लेकिन, अंतर के दोस्तों ने उसका हौसला बढ़ाया। दोस्तों ने अंतर को समझाया कि जिस लड़की ने तुम्हें बेरोजगारी की वजह से छोड़ दिया अब उसे कुछ बनकर दिखाओ।
M Bewafa Chaiwala : चाय की दुकान खोली
दोस्तों की सलाह को अंतर ने गंभीरता से लिया और प्यार में दिल टूटने के करीब 1.5 साल बाद अंतर ने ‘M बेवफा चायवाला’ के नाम से अपनी एक चाय की दुकान खोली। आज ये दुकान और अंतर की कहानी दोनों सुर्खियों में है।
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अंतर की दुकान के नाम पर हंस रहे हैं और उसका मजाक उड़ा रहे हैं। लेकिन, अंतर की दास्तान हंसने नहीं बल्कि सीखने लायक है। अपने बुर हालातों के सामने घुटने टेकने की बजाय अंतर ने उनसे लड़कर अपने जीवन में आगे बढ़ने की हिम्मत दिखाई। जोकि काबिल ए तारीफ है।
Also Read : Uttarakhand : CM धामी ने कहा- इगास पर अपनों को दें स्थानीय उत्पादों की भेंट | Nation One