लखनऊ : मौलाना का आयशा केस के बाद सभी मुसलमानों से दहेज न लेने की अपील | Nation One

लखनऊ : मौलाना का आयशा केस के बाद सभी मुसलमानों से दहेज न लेने की अपील

लखनऊ : अहमदाबाद रिवरफ्रंट का  एक वीडियों बनाकर आयशा आरिफ खान ने अपनी जान दे दी। आयशा ने वीडियो में बताया की किस तरह उनका पति दहेज़ के लिए उन्हें परेशान करता था। जिससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। और साबरमती नदी में कूदकर अपनी जान दे दी।

ऐसे में इस हादसे के बाद मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली जुमे के ख़ुत्बे में मुसलमानों से अपील की है।  लोग दहेज़ के लिए अपने घर की बहू-बेटियों को परेशान न करें। मौलाना ने यह अपील लोगों से नमाज होने से पहले की गई है। उन्होंने ये भी कहा कि लोग निकाह के वक्त दहेज़ की मांग बिलकुल न करें। 

मौलाना ने ये भी कहा कि इस्लामी शरीयत के तहत दहेज की मांग एक जुर्म है। वहीं उन्होंने ये भी कहा की अगर कोई दहेज मांगता है तो उसका सामजिक बहिष्कार किया जाए। उन्होंने ये अपील शहर के सैकड़ों मस्जिदों से की है। 

इतना ही नहीं  मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने  कहा कि दुनिया का सबसे अच्छा शख्स वही है जिसक सुलूक अपनी बीवी के साथ अच्छा है। उन्होंने कहा आयशा ने खुदखुशी से पहले जो वीडियों बनाया उससे उसने लोगों को पैगाम दिया कि निकाह के वक्त आप किसी भी तरह का दबाव डालकर लड़की पक्ष से दहेज़ न ले। अगर कोई ऐसा करता है तो उसका सामजिक बहिष्कार किया जाएगा। 

रिपोर्ट : साहिल भारती, ब्यूरो चीफ यूपी