लखनऊ ब्रेकिंग : लॉकडाउन के बीच पकड़ा गया मास का बड़ा खेप, अलग अलग जगह हो रही थी सप्लाई | Nation One
ब्रेकिंग न्यूज़ :
लखनऊ में पकड़ा गया मास का बड़ा खेप।
लॉकडाउन में भी लखनऊ में चिकन की अलग-अलग हिस्सों में हो रही थी सप्लाई।
इंद्रानगर के BPF ट्रेडर से हो रहा था चिकन काट कर सप्लाई का बड़ा व्यापार।
पुलिस ने चिकन फैक्ट्री से 5 कुंटल मास किया बरामाद।
2 डालो स भर-भर कर अलग अलग हिस्सों में ले जाया जा रहा था मांस।
पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए डालो में चिपका था खाद्य एवं रसद विभाग का अवैध पास।
देर रात खुर्रमनगर इलाके से डाला सहित पकड़ा गया ड्राइवर।
इंस्पेक्टर इंद्रानगर धनंजय पंण्डेय की टीम ने ड्राइवर की निशानदेही पर मारा चिकन फैक्ट्री पर छापा।
BPF ट्रेडर के मालिक सय्यद बसीर समेत 7 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
एसीपी अमित कुमार और एडिशनल डीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने मिलकर फ़ोर्स के साथ सुबह तक छापेमारी के आपरेशन को दिया अंजाम।
DCP नार्थ सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी की तरफ से आपरेशन मीट को दिया गया अंजाम।
चिकन सप्लाई करने वाली BPF ट्रेडर फैक्ट्री को भी किया जा रहा सीज।
इंद्रानगर थाना क्षेत्र के कुकरैल पिकनिक स्पॉट रोड के पास बड़ी छापेमारी।