LPG Price Hike: इस महीने फिर बढ़े रसोई गैस सिलेंडर के दाम, कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ इतना महंगा | Nation One
LPG Price Hike: देश में महंगाई का दौर खत्म होने का नाम ही नही ले रहा। जहां तेल,सब्जी, गेंहू के दाम बढ़ते दिख रहे है वहीं एक बार फिर लोगो को गैस सिलेंडर के दामे की मार पडी है। बता दें किरसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर के दामों में एक बार फिर इजाफा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक,रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इस महीने दूसरी बार बढ़ोतरी की गई। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि एक कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
LPG Price Hike: इस कदर हुई बढ़ोतरी
बता दें कि बढ़ोतरी के बाद अब देश भर में घरेलू सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये से अधिक हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली और मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये है।
कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1029 रुपये हो गई है और चेन्नई में 1018.5 रुपये हो गई है।
इसे भी पढ़े – Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट ने राष्ट्रीय बायोफ्यूल पॉलिसी 2018 में संशोधन को दी मंजूरी, पढें पूरी खबर | Nation One
बता दें कि इससे पहले 7 मई को एक सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। कमर्शियल सिलेंडर 8.50 रुपये महंगा हुआ है। जिसके तहत कमर्शियल सिलेंडर 2373 रुपये में मिलेगा।
देखा जाए तो इस महंगाई की मार से देश की जनता परेशान है। साथ ही अब बैंक से लोन लेना भी महंगा हो गया है क्योंकि आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ा दिए हैं।