LPG Cylinder Price: जहां महंगाई की मार थमने का नाम नही ले रही है। वहीं आम जनता को एक बार फिर झटका लगा है। बता दें कि तेल कंपनियों ने घरेलू गैस 14.2 किलो सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है।
जी हां, इसका मतलब बढ़ोतरी होने के बाद दिल्ली में अब इसकी कीमत अब 999.5 रुपये हो गई है।
मुंबई में भी इस सिलेंडर की कीमत 999.5 रुपये हो गई है। वही कोलकाता में इसकी कीमत 1026 रुपये और चेन्नई में 1015.50 रुपये हो गई है। तो वही राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में इसका भाव 997.5 रुपए हो गया है।
इसे भी पढे़ – Entertainment News: नोरा का कातिलाना डांस देख फिदा हुए रणवीर सिंह, इस अंदाज मे लगा दी स्टेज पर आग | Nation One
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले मई के पहले दिन 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई थी।
सरकारी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने 1 मई को 19 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 104 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।
इसे भी पढ़े – Whatsapp Reaction Feature: Whatsapp का ये नया फीचर लाया लोगों के चहरे पर गजब की मुस्कान, ऐसे करे इस्तमाल । Nation One
बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाणिज्यिक गैस की कीमत 102.50 रुपये बढ़कर 2355 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। कोलकाता में 19 किलो वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में 104 रुपये और नई कीमत 2455 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 2351.5 रुपये थी।
मुंबई में वाणिज्यिक गैस की कीमत 102 रुपये बढ़कर 2307 रुपये हो गई, जो पहले 2205 रुपये थी। वहीं 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत फिलहाल 655 रुपये है। एक महीने पहले 1 अप्रैल को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।