Loudspeaker Row : MNS प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद में FIR दर्ज, भड़काऊ भाषण देने का आरोप | Nation One
Loudspeaker Row : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद में एक केस दर्ज किया गया है। यहां 1 मई को उन्होंने भाषण दिया था। राज ठाकरे पर विवादित भाषण देने का आरोप है।
महाराष्ट्र के पुलिस प्रमुख रजनीश सेठ ने मंगलवार को कहा कि औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त कथित विवादित भाषण को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें : Podcast : Facebook की यह सर्विस अगले महीने से हो रही है बंद, एक साल पहले ही हुई थी लॉन्च | Nation One
Loudspeaker Row : हिंदुओं को हनुमान चालीसा बजानी चाहिए
उन्होंने बताया कि 13,000 से अधिक लोगों के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। सेठ ने पत्रकारों से कहा, ‘‘औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त भाषण की जांच कर रहे हैं। वह आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे।’’
गौरतलब है कि राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद में एक रैली में राज ठाकरे ने कहा था कि वह मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए तीन मई की समयसीमा पर अडिग हैं और अगर ऐसा नहीं किया गया तो सभी हिंदुओं को इन धार्मिक स्थलों के बाहर हनुमान चालीसा बजानी चाहिए।
यह भी पढ़ें : Modi-Macron Meet : आज फ्रांस के राष्ट्रपति से मिलेंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा | Nation One