हुगली : भारतीय जनता पार्टी के रिसड़ा मंडल के अध्यक्ष विजय पांडेय ने यह दावा करते हुए कहा कि 2019 निकाय चुनावों में भाजपा सेमीफाइनल मैच खेलेगी और 2021 में विधानसभा चुनावों में फाइनल खेलेगी और दोनों ही चुनावों में एक बड़ी धमाकेदार जीत के साथ बंगाल में कमल खिलाएगी।
टीएमसी धीरे धीरे अपनी जमीन खोते जा रही है। जिन चुनावी वादों को लेकर टीएसमी ने सत्ता हासिल की थी, वह सभी मुद्दे सिर्फ चुनावी घोषणापत्र बनकर कागजों में सिमटकर रह गए। आज जन समस्या का कोई किनारा नही होता और जो लोग यह ताल ठोक रहें है कि भाजपा रिसड़ा में अपना खाता भी नही खोल पाएगी वह लोग अपनी सीट बचाकर दिखाए।
जनता में कमल खिलाने के मन बना लिया है। दीदी के बोलो अभियान खोखला साबित हुआ। सिर्फ अपने काले कारनामो को छुपाने के लिए यह सब नाटक किया गया। जिस पार्टी के लोग कट मनी, भ्रष्टाचार, सिंडिकेट, अपराध में लिप्त हो वह जानता के सामने सिर्फ स्वांग रचने के लिए नई-नई तरकीब निकालने में लगे होते हैं।
पश्चिम बंगाल में भाजपा समर्थकों के साथ चौतरफा अत्याचार हो रहा है। बंगाल महिला अत्याचार की हदें लांघ चुका है। महिला के साथ दुष्कर्म के बाद जिंदा आग में जलाकर मारने का सिलसिला जारी है। राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला होने के बाबजूद इन सभी मामलों पर चुप्पी साधे बैठी रहती है और उनके समर्थक अत्याचार की सीमा लांघते जा रहे हैं। जनता सब देख रही है मतदान के जरिये इनके एक एक पाप का जबाब जनता देगी।
हुगली, पश्चिम बंगाल से जय चौधरी की रिपोर्ट