काशीपुर में ऑटो वर्कशॉप में आग से लाखों का नुकसान
काशीपुर में ऑटोमोबाइल पार्ट्स वर्कशॉप में शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। मोहल्ला बांसफोड़ान स्थित पुरानी आढ़त निवासी अलीजान की मोहल्ला जीत कॉलोनी महेशपुरा में शाहजी ऑटोमोबाइल्स नाम से दुकान और वर्कशॉप है। अलीजान के मुताबिक वह रविवार रात वह दुकान बंद कर घर चला गया था।
सोमवार सुबह दुकान खोली तो दुकान से धुआं उठता देखकर वर्कशॉप में जाकर देखा। जहां लाखों रुपये के स्पेयर्स पार्ट्स सुलग रहे थे। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। अलीजान ने दावा किया कि आग से करीब आठ-नौ लाख का सामान जला है। पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।
ढाई घंटे बाद दी फायर सर्विस को सूचना
वर्कशॉप में आग लगने की सूचना करीब ढाई घंटे बाद फायर सर्विस को दी गई। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे दुकान खोलते समय धुंआ वर्कशॉप से धुंआ उठ रहा था। उसके बावजूद करीब 12 बजे फायर सर्विस को सूचना दी गई। शार्ट सर्किट से वर्कशॉप में आग लगी है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इसके बाद ही नुकसान की पूरी जानकारी होगी।