देहरादून: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी अखाडे में उतर गई है। वही इसी के साथ अब चुनावी प्रचार-प्रसार में भी सभी पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ रही है। चुनावी प्रचार-प्रसार का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देयनजर प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 20 राष्ट्रीय नेता और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उनकी कैबिनेट और चार पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित राज्य के 20 नेता शामिल किए गए हैं। स्टार प्रचारकों की सूची से साफ है कि भाजपा ने उत्तराखंड के हर वर्ग को रिझाने के हिसाब से स्टार प्रचारक तय किए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नामाकंन का आज आखिरी दिन, हरीश रावत, अजय भट्ट और निशंक ने किया नामांकन
चुनाव में जीत का डंका बजाने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता उत्तराखंड आएगें। कार्यकर्ताओं में जीत का जोश भरने तथा जनता को लुभाने के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारक तय किए हैं। लोस चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने में भी भाजपा ने बाजी मारी है। भाजपा के चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश प्रमुख पुनीत मित्तल के अनुसार चुनाव प्रचार के लिए 40 नेताओं की सूची निर्वाचन आयोग से अनुमोदित करा ली गई है। स्टार प्रचारकों के जल्द ही कार्यक्रम तय कर उनकी सभाएं लगाई जाएंगी।