देखिए जब दुनिया के सबसे लंबे आदमी से मिली सबसे छोटी महिला…ऐसा था लोगों का रिएक्शन
हाल की में मिस्र में विश्व के सबसे लंबे आदमी, और सबसे छोटी महिला की मुलाकात हुई है। तुर्की के रहने वाले 34 साल के सुल्तान कोसेन और भारत की 24 साल की ज्योति अमागे मिस्र में सैर करने आये थे।ये दोनों इजिप्टियन टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड के न्योते पर मिस्र पहुंचे थे। इन्होंने पिरामिड के सामने अलग-अलग पोज में फोटोज क्लिक कराए।
गौरतलब है कि दुनिया के सबसे लंबे आदमी सुल्तान कोसेन तुर्की से हैं और दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति भारत से हैं। इन दोनों ने 2011 में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। सुल्तान ने रिकॉर्ड के अनाउंसमेंट के वक्त बताया था कि उन्होंने कभी गिनीज बुक में अपना नाम होने की कल्पना नहीं की थी। उनके लिए ये सरप्राइज था।
आपको बता दें कि ज्योति अमागे का कद 2 फुट 6 इंच है। वे दुनिया की सबसे छोटी महिला के तौर पर एक भारतीय रियल्टी शो और ‘अमेरिकन हॉरर स्टोरी’ जैसे शो में काम कर चुकी हैं। ज्योति एकोंड्रोप्लेसिया नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं, जिसके कारण उनकी लंबाई नहीं बढ़ सकी और दो साल के बच्चे की औसत लंबाई से भी कम रह गई।
ये भी पढ़ें : कुछ इस तरह महिला को नौकरी के बहाने शारीरिक संबंध बनाने पर किया मजबूर
सुल्तान कोसेन का कद 8 फुट 1 इंच का है। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उनका नाम उन 10 लोगों में शामिल है जो आठ फुट से लंबे हैं। 2009 में उनको दुनिया के सबसे लंबे इंसान होने का खिताब दिया गया था। पिट्चरी जियांटिज्म के कारण सुल्तान की लंबाई अचानक तेजी से बढ़ गई थी।
ज्योति और सुल्तान की मुलाकात मिस्र के गीजा में हुई और दोनों ने एक फोटोशूट भी कराया गया। लोग जमकर दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पसंद कर रहे हैं और उन्हें शेयर भी कर रहे हैं। ज्योति से पहले सुल्तान 2014 में लंदन में चंद्र बहादुर डांगी से भी मिल चुके हैं जिनकी लंबाई सिर्फ 1.8 फीट है और वो नेपाल के एक छोटे से गांव में रहने वाले हैं।
हाल ही में दुनिया के सबसे लंबे आदमी और दुनिया की सबसे छोटी महिला का अनोखा फोटोशूट सामने आया। जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ थामे, लोगों का अभिवादन करते, सेल्फी लेते हुए नजर आएं।