लोकसभा चुनाव: कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए इस दिन उत्तराखंड पहुंचेंगी मायावती
देहरादून: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तराखंड दौरे पर आ रही है। उनके इस दौरे के लिए चुनावी रैली का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। वही लोकसभा चुनाव के लिए सपा के साथ गठबंधन फार्मूले के तहत बसपा चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में जुटी है। वही इसी के साथ अपने संगठन पत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने और चुनावी प्रचार-प्रसार का डंका बजाने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती 6 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर आ रही है। अपने इस दौरे के तहत वह उत्तराखंड में चुनावी रैली करके अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरेगें।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, इस दिन घोषित हो सकते हैं प्रत्याशी
बता दें कि छह अप्रैल को मायावती रुड़की में दोपहर 12 बजे चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। इसी दिन दोपहर दो बजे कुमाऊं मंडल के रुद्रपुर में भी उनकी रैली होगी। मायावती के उत्तराखंड दौरे की जानकारी बसपा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान बसपा सुप्रीमो गढ़वाल मंडल में रुड़की और कुमाऊं मंडल के रुद्रपुर में रैली को संबोधित करेंगी। उन्होंने बताया कि रुड़की में कार्यक्रम स्थल का चयन अभी नहीं हुआ है। एक दो दिन में रैली का स्थान फाइनल कर दिया जाएगा। रुद्रपुर में भी रैली की जगह की तलाश की जा रही है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन के तहत बसपा प्रदेश की चार सीटों हरिद्धार, टिहरी, नैनीताल और अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारेगी जबकि पौड़ी सीट सपा को दी गई है। लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने के लिए बसपा में बैठकों का दौर चल रहा है। जिसके तहत अब बसपा और सपा के सभी कार्यकर्ता चुनावी की तैयारियों में जुट गए हैं।