उत्तराखंड भी पहुंचा टिड्डी दल , किसानों में मचा हड़कंप, पढ़े पूरी खबर | Nation One
उत्तर भारत के कई राज्यों में फसलों को बर्बाद करने के बाद अब टिड्डियों का दल उत्तराखंड भी पहुंच गया है। बिते दिन अचानक टनकपुर, रुद्रपुर और सितारगंज में टिड्डियों का दल मंडराते देख लोग हैरान हो गए। देर शाम तक टिड्डियों का दल मंडराता नजर आया। वहीं, मझोला प्रथम गांव में पहुंचे टिड्डी दल ने धान की फसल पर हमला कर दिया। किसानों ने शोर कर टिड्डी दल से फसल का बचाव किया।
हालांकि, टनकपुर में फसलों पर उनके हमले की कोई सूचना नहीं है। टनकपुर एसडीएम दयानंद सरस्वती और तहसीलदार खुशबू पांडेय ने बताया कि कृषि विभाग को अलर्ट कर टिड्डियों से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।