उत्तरप्रदेश में 14 अप्रैल के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन, योगी सरकार ने दिए संकेत | Nation One
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए क्या देश में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा? ये सवाल इसलिए उठा है क्योंकि कई राज्यों से लॉकडाउन को जारी रखने की मांग की जा रही है।
राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर ये स्पष्ट संकेत दिया है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद भी जारी रह सकता है। इनके अलावा और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार से इस बारे में फैसला लेने की अपील की है।
वहीं उत्तरप्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी के ट्वीट से लग नहीं रहा है कि उत्तरप्रदेश में 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होगा। दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने इस मामले में अपने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ वीडियों कांफ्रेस के जरिए बात करके राय मांगी थी।
लेकिन उस समय मुख्यमंत्री योगी लॉकडाउन को 14 अप्रैल के अगले दिन खोलने की बात कहते नजर आए थे। और अब दो दिन बाद अचानक प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने इस मामले में ट्वीट कर लाल झंडी दिखा दी है।
अब योगी सरकार ने इशारा किया है कि लोगों को लॉकडाउन खत्म होने के लिए 14 अप्रैल के बाद भी इंतजार करना पड़ सकता है। योगी सरकार ने साफ किया है कि जरूरी नहीं कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
अब तक उत्तर प्रदेश में कोरोना से 300 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। तीन लोगों ने यूपी में इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर अपनी जान भी गंवा दी है।