दिल्ली में खुल सकता है लॉकडाउन, केजरीवाल कर सकते हैं ऐलान | Nation One
नई दिल्ली : सोमवार से लागू होने जा रहे अनलॉक-3 में केजरीवाल सरकार कई और चिजों में छूट की घोषणा कर सकती है। इस कड़ी में दिल्ली में सख्त नियमों के साथ होटल, और रेस्तरां खोलने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की भी छूट मिल सकती है। दिल्ली में अनलॉक-3 के तहत आज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक संभावित है।
आपको बता दें कि इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि होटल और रेस्तरां के व्यवसाय से जुड़े कारोबारी दिल्ली सरकार को अपनी चिंता से पहले ही अवगत करा चुके हैं। दिल्ली के ज्यादातर कारोबारियों का कहना है कि अब जब व्यापारिक गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं तो ऐसे में होटल और रेस्तरां को खोला जाना अधिक जरूरी है, अन्यथा व्यापारियों को ठहरने में असुविधा होगी।
होटल और रेस्तरां से जुड़े कारोबारियों को उम्मीद है कि आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में मिलने वाली राहत के फैसलों पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम भी शुरू हो सकता है। इस संबंध में सरकार से कई बार आग्रह किया जा चुका है।