Lockdown : कंगना रनौत ने स्कूल के दिनों की तस्वीरें शेयर कर, पुराने दिनों को किया याद | Nation One
लॉकडाउन में जब ज्यादातर लोग घर मे हैं तो वो या तो घर कामों में हाथ बंटा रहे हैं या अपने पुरानों दिनों का याद कर रहे हैं। सेलेब्स भी लॉकडाउन में ऐसा ही कर रहे हैं।
कंगना रनौत ने भी घर में बैठकर अपने यादों के पिटारे को खोला है और अपने स्कूल के दिनों की फोटो शेयर की है। फोटो उस समय की है जब वो चंडीगढ़ में रहा करती थीं।
आप भी देखिए कंगना रनौत की बचपन की तस्वीरें –