Lock Upp: कंगना के अत्याचारी जेल में ‘वार्डन’ बनकर पहुंचीं तेजस्वी प्रकाश, इस स्पेशन पावर से करेंगी वार | Nation One

lockupp

Lock Upp: आजकल कंगना रनौत का शो ‘लॉक अप’ काफी छाया हुआ है । बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इस कंट्रोवर्शियल शो की होस्ट हैं ।

बता दें कि इस शो का कंटेंट बाकि रियेलटी शो के मुताबिक काफी दमदार माना जा रहा है और इसी वजह से ये शो दर्शकों को लुभाने में सफल हुआ है ।

वहीं अब रिएलिटी शो लॉकअप धीरे-धीरे अंतिम पढ़ाव तक पहुंच रहा है। पिछले दिनों में शो से पूनम पांडे का पत्ता कटा ।

इसे भी पढ़े – Dehradun : यहां तीन दिन से पानी के लिए तड़प रहे है लोग, नहीं मिल रही कोई मदद | Nation One

लेकिन अब ये जानने के लिए सभी बेताब है कि आखिर किस कंटेस्टेंट को कंगना रनौत ट्रॉफी थमाने वाली हैं।

बता दें कि शो मे और तड़का लगाने के लिए मेकर्स ने लॉक अप का एक धमाकेदार प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश नजर आ रही हैं।

प्रोमो के साथ ही खुलासा हो चुका है कि लॉक अप की वार्डन कोई और नहीं बल्कि तेजस्वी ही होंगी।

Lock Upp का नया प्रोमो हुआ रिलीज

जी हां तेजस्वी शों मे जबरदस्त एंट्री लेने वाली है। प्रोमो मे देखा जा सकता है कि वह स्टाइलिश अंदाज में एंट्री लेती है।

इसके बाद वह एक-एक करके शो में मौजूदा कंटेस्टेट्स का नाम लेती हैं और कहती हैं कि आखिर अब किस पर जहरीला वार होगा? इस प्रोमो से साफ है कि तेजस्वी प्रकाश की एंट्री के साथ लॉक अप ने किसी ना किसी का एलिमिनेशन जरूर होना है।

इसे भी पढे़ – KGF 2 Hindi Box Office Collection Day 21: KGF 2 ने इन आंकडो से आमिर की दंगल को दी धोबी पछाड़, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म | Nation One

हालंकि 8 मई को ग्रैंड फिनाले एपिसोड की स्ट्रीमिंग के साथ शो का पहला सीजन खत्म हो रहा है। वहीं फाइनलिस्ट की लिस्ट में मुनव्वर फारूकी, प्रिंस नरूला और शिवम शर्मा को चुन लिया गया है।

प्रोमो से उम्मीद लगाई जा रही हैं कि दूसरे कैदियों को आने वाले एपिसोड में उनके साथ जुड़ने का मौका दिया जाएगा। वहीं देखना भी काफी दिलचस्प होगा कि आखिर क्या होगी तेजस्वी की स्पेशल पावर।