Lock Upp Show Controversy : आजकल कंगना रनौत का शो ‘ लॉक अप’ काफी छाया हुआ है । बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इस कंट्रोवर्शियल शो की होस्ट हैं ।
बता दें कि इस शो का कंटेंट बाकि रियेलटी शो के मुताबिक काफी दमदार माना जा रहा है और इसी वजह से ये शो दर्शकों को लुभाने में सफल हुआ है ।
Lock Upp Show Controversy : एकता कपूर पर कॉपीराइट का आरोप
लेकिन इसी बीच शो को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जहां एक तरफ ‘लॉक अप’ शो का फिनाले करीब आ ही गया था कि शो की र्निमाता ऐकता कपूर को एक बड़ा झटका लगा।
जी हां, एकता कपूर के शो ‘लॉक अप’ पर कोर्ट ने रोक लगा दी है । सुनने मे आ रहा है कि एकता कपूर पर कॉपीराइट से जुड़ा आरोप लगा है ।
बता दें कि याचिकाकर्ता के अनुसार ऐसा कहा गया कि इस बारे में उनको सूचित भी किया गया था, फिर भी उन्होंने अपना शो रोकने के बजाए जारी रखा था। वैसे तो कंगना रनौत के शो पर पहले भी कानूनी तलवार लटक चुकी है।
इसे भी पढ़े – IPL 2022: आईपीएल में यूपी के इस गेंदबाज ने डाली सबसे खतरनाक गेंद, किया ऋषभ पंत को बोल्ड | Nation One
हालांकि उस वक्त शो को हरी झंडी मिल गई थी पर इस बार फिर मामला उलझता हुआ नजर आ रहा है। देखा जाए तो लॉक अप आज कल टीआरपी की रेस में रफतार पकड़कर काफी आगे चल रहा है ।
शो जैसे जैसे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है वैसे ही इसमें नए ट्विस्ट एंड टन्स देखने को मिल रहे है । जिस कारण लोगों मे इस शो को देखने की दिलचस्पी बनी हुई है ।
इसे भी पढ़े – Dehradun: लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे मिलावटखोरों पर FDA का छापा, सिंथेटिक पनीर हुआ जप्त । Nation One
बता दें कि शो में अब तक 3 फाइनलिस्ट के नाम सामने आ चुके हैं । जिनमें से प्रिंस नरूला, शिवम शर्मा , और मुनव्वर फारूकी फिनाले में पहुंच चुके हैं ।