LNMU : दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लेकर एक नया मामला सामने आया है। इस विश्वविद्यालय के सहायक प्राचार्य ने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार किया है।
विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में पढ़ने वाली छात्राओं ने सहायक प्राचार्य अखिलेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है। छात्राओं ने अश्लील चैट की शिकायत की है।
LNMU : विश्वविद्यालय का विवादों से पुराना नाता
मामला जिले के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का है। वैसे तो इस विश्वविद्यालय का विवादों से नाता पुराना है। लेकिन इसबार वहां से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक प्राचार्य अखिलेश कुमार पर छात्र छात्राओं ने अश्लीलता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वे देर रात छात्राओं को फोन कर उल्टी सीधी और गंदी बात करते हैं।
रात में वो अपने घर पर भी आने की जिद करते हैं। खुद की नंगी तस्वीर भी भेजते हैं। साथ ही ये बात नहीं मानने पर परीक्षा में फेल कर देने के अलावा कई तरह की धमकी भी देते हैं।
LNMU : राजनितिक लोगों तक है पहुंच
हिंदी विभाग में पढ़ने वाले छात्रों ने कहा कि सर के काले कारनामो में साथ नहीं देने पर वो फोन गाली भी देते हैं। साथ ही अपनी ऊंची धौंस जमाते हैं। बड़े राजनितिक लोगों के साथ अपनी तस्वीर दिखा कर अपने प्रभाव में भी लाने का प्रयास भी करते हैं।
लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना और शोषण के खिलाफ आखिरकार छात्र छात्राओं का गुस्सा फूटा जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से सहायक प्राचार्य अखिलेश कुमार के खिलाफ न सिर्फ लिखित शिकायत की बल्कि कई तरह के ऑडियो वीडियो और व्हाट्सएप चैट के सबूत भी दिए।
LNMU : छात्राओं ने की लिखित शिकायत
वहीं, इस मामले में हिंदी विभाग के HOD डॉ. राजेंद्र साह भी प्राचार्य के रवैये पर सवाल उठाते हुए अखिलेश प्रसाद के खिलाफ अपनी रिपोर्ट भेज चुके हैं। इसकी पुष्टि भी उन्होंने खुद की है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने भी शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं ने ऑडियो वीडियो सबूत के साथ अखिलेश प्रसाद के खिलाफ लिखित शिकायत की है।
तत्काल जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी। इधर जैसे ही मामला सामने आया आरोपी अखिलेश कुमार की कई तस्वीर बड़े-बड़े नेताओं के साथ वायरल होने लगी।
LNMU : ‘वो बुरी नजर से देखते हैं’
हिंदी विभाग में पढ़ने वाली छात्रा ने बताया कि वो अपने ही सहायक प्राचार्य अखिलेश कुमार से प्रताड़ित है। छात्रा ने बताया कि अखिलेश सर की नियत साफ नहीं है।
छात्राओं को न सिर्फ वो बुरी नजर से देखते हैं बल्कि रात में कॉल कर उल्टी सीधी बातें करते हैं उन्हें घर आने की जिद करते हैं। जबाब नहीं देने पर वो रिजल्ट में खराब कर देने की धमकी भी देते हैं। कई बार तो अखिलेश सर ने खुले बदन वाली तस्वीर भी भेजी।
इसके अलावा व्हाट्सएप पर भी कई तरह के अश्लील मैसेज भी किये। लेकिन अब इसकी शिकायत विश्विद्यालय प्रशासन से की है। जब तक उन्हें यहां से हटाया नहीं जाता, वो तब तक सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी।
LNMU : ‘पहले भी लगे हैं आरोप’
हिंदी विभाग में पढ़ने वाले छात्र दीपक ने बताया कि प्रोफेसर अखिलेश कुमार अपनी मनमानी करते हैं। उनका चरित्र खराब है। यहां पढ़ने वाली लड़कियों पर उनकी गलत नियत रहती है, इसके कई सबूत भी हैं।
इस मामले में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि यह कोइ पहला मौका नहीं जब अखिलेश कुमार पर आरोप लगे हैं। इसके पहले भी उनके आचरण से छात्र छात्रायें दहशत में हैं। इसकी लिखित शिकायत कुलपति से भी की गई है।
Also Read : Uttarakhand : ऊपर से गिरा पहाड़ और बाल-बाल बची बाइक सवार की जान, वीडियो हुआ वायरल | Nation One