Liquor Scam : दिल्ली नई आबकारी नीति घोटाला मामले में आरोपी दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हो गया है।
सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट # 34 3tuff aires की। सुनवाई के दौरान आरोपी दिनेश अरोड़ा ने कोर्ट में साफ कहा कि मैं स्वेच्छा से सरकारी गवाह बनने को तैयार हूं।
सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट # 34 3tuff aires की। सुनवाई के दौरान आरोपी दिनेश अरोड़ा ने कोर्ट में साफ कहा कि मैं स्वेच्छा से सरकारी गवाह बनने को तैयार हूं।
कोर्ट ने दिनेश अरोड़ा से पूछा कि क्या सीबीआई की ओर से कोई दबाव या कोई धमकी तो नहीं मिली है? इस पर दिनेश अरोड़ा ने कहा कि वह स्वेच्छा से सरकारी गवाह बन रहा है।
इस मामले में उनके पास जो भी जानकारी है, वह साझा करने के लिए तैयार हैं। इस मामले में दिनेश अरोड़ा का बयान 14 नवंबर को दर्ज किया जाएगा।
Liquor Scam : बिना किसी दबाव के सरकारी गवाह बनना चाहते हैं
दिनेश अरोड़ा ने शपथ ली कि वह बिना किसी दबाव के सरकारी गवाह बनना चाहते हैं। इसके साथ ही उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को माफ करने की अर्जी भी दाखिल की।
कोर्ट इस अर्जी पर 14 नवंबर को सुनवाई करेगी। अरोड़ा का बयान भी उसी दिन दर्ज किया जाएगा. अदालत तब तय करेगी कि दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाया जाए या नहीं।
Liquor Scam : मनीष सिसोदिया का है करीबी
दिनेश अरोड़ा इस मामले के मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया का करीबी और सहयोगी रह चुका है। इस मामले में हाल ही में दिनेश अरोड़ा को अग्रिम जमानत मिली है।
बता दें अगस्त 2022 में सीबीआई ने दिल्ली के शराब घोटाले में मामला दर्ज किया था और आठ लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था।
आरोपियों में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा, उपायुक्त आनंद तिवारी और सहायक आयुक्त पंकज भटनागर शामिल हैं।
Also Read : Crime : पत्रकार दीपक चौरसिया के खिलाफ पोक्सो कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट, पढ़ें मामला | Nation One