देहरादून : विधायक महेश नेगी पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. मंगलवार को इस प्रकरण में पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया था कि विधायक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई और एक बच्ची को जन्म दिया. पीड़िता पुलिस से विधायक और बच्ची के डीएनए का मिलान कराने की भी लगातार मांग करती आ रही है.
अल्मोड़ा जनपद की रहने वाली एक महिला ने द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद उसे एक बच्ची भी हुई, जिसके जैविक पिता विधायक ही हैं. वहीं, विधायक की पत्नी की ओर से इस मामले में महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले की जांच सीओ सदर अनुज कुमार कर रहे हैं जबकि, दुष्कर्म के मामले की जांच डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने एसआइएस यानी विशेष जांच प्रकोष्ठ को सौंपी है. इसी क्रम में पिछले दिनों एसआइएस ने महिला के बयान लिए थे, उस दौरान महिला ने रिकॉर्डिंग किए जाने वाले सिस्टम के सामने बयान देने से मना कर दिया था. उसने बोलकर पुलिस के सामने बयान दर्ज कराया था. अब मजिस्ट्रेटी बयान होने के बाद पुलिस की विवेचना में तेजी आने की उम्मीद है. साथ ही विधायक की गिरफ्तारी की संभावना भी बढ़ गई है. मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.
विधायक महेश नेगी की मुश्किलें बढ़ीं लटकने लगी गिरफ्तारी की तलवार
