बॉलिवुड ने अपने एक सितारे को आज खो दिया है। दिग्गज एक्ट्रेस कुमकुम का 86 साल में निधन हो गया है। कुमकुम ने मदर इंडिया, कोहिनूर, एक सपेरा एक लुटेरा और नया दौर जैसी फिल्मों में काम किया था।
कुमकुम के निधन की जानकारी एक्टर जॉनी वॉकर के बेटे नसिर खान ने ट्विटर पर शेयर की। उनका निधन कैसे हुआ इसे लेकर कोई जनाकरी सामने नहीं आई है।
yesteryear's film actress KUMKUM aunty, passed away, she was 86. she did so many films; songs & dances where picturized on her. did so many movies opposite dad #johnnywalker pic.twitter.com/Me63j4pd1Z
— Nasirr Khan Official (@nasirrkhanofcl) July 28, 2020
बता दें कि कुमकुम ने 1954 में फिल्म आर पार के सॉन्ग कभी आर कभी प्यार लागा तीरे नजर से डांसर के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने राजा और रंक, गीत, आंखें, और ललकार सहित कई सफल फिल्मों में अभिनय किया।
कुमकुम ने भोजपुरी फिल्मों मे भी अभिनय किया है। यह फिल्म 1963 में रिलीज़ हुई भी। कुमकुम ने अपने फिल्मी करियर में आर पार, मिर्जा गालिब, मिस्टर ऐंड मिसेज 55, कुंदन, फंटूश, सीआईडी, नया दौर, मदर इंडिया, प्यासा, कोहिनूर, दिल भी तेरा हम भी तेरे, मिस्टर एक्स इन बॉम्बे, राजा और रंक, आंखें, ललकार और जलते बदन जैसी फिल्मों में काम किया था।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट