जानिए…छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में कितनी सीटें जीत रही बीजेपी…!
राजस्थान : राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले आए दो ओपिनियन पोल्स के आंकड़े अनुमान लगा रहे हैं कि कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देगी। राजस्थान की जनता पिछले 20 बरसों से हर बार सत्ताधारी पार्टी को हराती आ रही है। एबीपी न्यूज़-सी वोटर और सी-फोर के सर्वेज़ में 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में कांग्रेस को क्रमश: 142 और 124-138 सीटें मिल रही हैं।
ज़रूर पढ़ें : देहरादून में बीएससी कर रहा कश्मीरी छात्र आतंकी संगठन में शामिल, AK-47 से लैस फोटो हुई VIRAL
दोनों ही सर्वे में कांग्रेस को करीब 50% वोट मिलते दिख रहे…
दोनों ही सर्वे में कांग्रेस को करीब 50% वोट मिलते दिख रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की रेटिंग सूबे की मौजूदा मुखिया वसुंधरा राजे सिंधिया से आगे है। एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे में राजस्थान में कांग्रेस को 49.9% और बीजेपी को 34.3% वोट मिलते दिख रहे हैं। सी-फोर के सर्वे में राजस्थान में कांग्रेस को 50% और बीजेपी को 43% वोट मिलते दिख रहे हैं।
बीजेपी और कांग्रेस में से किसी के हक में फैसला…
सी-फोर ने सिर्फ राजस्थान में ही सर्वे किया है, जबकि एबीपी न्यूज़-सी वोटर ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी सर्वे किया है। इन दोनों राज्यों में बीजेपी 15 वर्षों से सत्ता में है और सर्वे में इन दोनों राज्यों में कांग्रेस बढ़त बनाती दिख रही है। सर्वे के मुताबिक वोट प्रतिशत में मामूली अंतर भी बीजेपी और कांग्रेस में से किसी के हक में फैसला मोड़ सकता है। दोनों को मिल रहे संभावित वोट प्रतिशत में बहुत ही कम अंतर है।
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा हैं और सर्वे के मुताबिक कांग्रेस…
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा हैं और सर्वे के मुताबिक कांग्रेस 122 सीटें जीत सकती है। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं और सर्वे के मुताबिक यहां कांग्रेस 47 सीटें जीत सकती है। मध्य प्रदेश में बीजेपी 108 और छत्तीसगढ़ में 40 सीटें जीतती दिख रही है। शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विश्वास जताया कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखते हुए बीजेपी रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगी।
राजस्थान में 36% लोग सचिन पायलट को मुख्यमंत्री देखना चाहते…
सर्वे के मुताबिक राजस्थान में 36% लोग सचिन पायलट को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं, जबकि 27% लोग वसुंधरा को सीएम देखना चाहते हैं। इनके अलावा राजस्थान में कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत के खाते में 24% मतदाता हैं। सी-फोर के सर्वे में पायलट, गहलोत और राजे को क्रमश: 32, 27 और 23% वोट मिले।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एंटी-इन्कम्बेंसी का माहौल…
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एंटी-इन्कम्बेंसी का माहौल दिखता है, लेकिन एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे में दोनों ही राज्यों में सीएम के तौर पर लोगों की पहली पसंद शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह हैं, जो मौजूदा मुख्यमंत्री हैं। सर्वे में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 42.2% और बीजेपी को 41.5% वोट मिलते दिखाया गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 38.9% और बीजेपी को 38.2% वोट मिलते दिख रहे हैं।