Layoff : मेटा-ट्व्टिर के बाद अब Disney करने जा रहा छंटनी, इतने कर्मचारियों पर गिरेगी गाज | Nation One
Layoff : मेटा और ट्व्टिर के बाद अब मनोरंजन के लिए दुनियाभर में मशहूर और नामचीन कंपनी डिज्नी अपने कई हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है।
एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी ने उन कर्मचारियों की लिस्ट बनाने को कहा है जिन्हें जल्द लेऑफ में बाहर किया जाने वाला है।
अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि कंपनी एक-साथ सभी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी, या कई चरणों में इन्हें बाहर निकाला जाएगा। हालांकि ये साफ हो गया है कि आने वाले कुछ ही दिनों में डिज्नी करीब 4,000 लोगों की छंटनी करने वाली है।
Layoff : अप्रैल में होगी ये बड़ी छंटनी
कयास लगाए जा रहे हैं कि डिज्नी 3 अप्रैल को होने वाली अपनी सालाना मीटिंग के पहले ही इन कर्मचारियों की छंटनी कर देगी।
कंपनी ने ये ऐलान भी किया है कि वयस्कों के लिए जनरल एंटरटेनमेंट में भी कटौती की जाने वाली है जिसका संबंध हुलु से है, ये एक स्ट्रीमिंग सर्विस है और इसमें दो तिहाई हिस्सेदारी डिज्नी की है।
फरवरी 2023 में ही डिज्नी के सीईओ बॉब आइगर ने कहा था कि 7,000 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी क्योंकि रीस्ट्रक्चर करने, कंटेंट घटाने और पेरोल घटाने के बाद कंपनी को करोड़ों रुपये की बचत होगी।
Layoff : इन चैनल्स पर पड़ेगा असर
डिज्नी को उम्मीद है कि स्पोर्ट्स को मिलाकर अगले कुछ साल में कंपनी 3 बिलियन डॉलर यानी करीब 248 अरब रुपये तक बचत करने वाली है।
बॉब ने कहा कि इस नीतिगत पुनर्गठन के अंतर्गत तीन कोर बिजनेस शामिल हैं जिनमें डिज्नी एंटरटेनमेंट, ईएसपीएम और डिज्नी पार्क्स के अलावा एक्सपीरियंस एंड प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
गौरतलब है कि बीते कुछ ही महीने में मेटा और ट्विटर ने भी अपने हजारों कर्मचारियों की छंटनी की है, इसके अलावा कई अन्य बड़ी कंपनियां भी लेऑफ का दौर शुरू कर चुकी हैं।
Also Read : Layoff : Facebook में फिर छंटनी का दौर, 10,000 कर्मचारियों को धोना पड़ सकता नौकरी से हाथ | Nation One