हंसी खुशी घर जा रहा था पूरा परिवार, लेकिन एक हादसे ने छीन ली सबकी जिदंगी, सात की मौत
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: शराब के शौकिनों के अच्छे दिन, जल्द ही घट सकते हैं दाम, सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव
बताया जा रहा है कि काशील गांव के पास पुणे-बगलूरू राजमार्ग पर चालक ने अचानक कार से नियंत्रण खो दिया और कार एक पेड़ से जा टकराई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।