
आखिरी बार रोहित भाभी को बताना चाहते थे कोई बात, लेकिन नहीं उठा सकीं भाभी उनका फोन
देहरादून: मंगलवार को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर का निधन हो गया है। मंगलवार की सुबह रोहित ने अपनी भाभी कुमकम को फोन किया था, लेकिन वह फोन नहीं उठा पाईं। शायद उस समय रोहित की तबियत खराब हुई होगी और वह भाभी को बताना चाहते थे। वही कुमकुम ने बताया कि मंगलवार सुबह चार बजकर 15 मिनट के आसपास रोहित ने उन्हें फोन किया था, लेकिन वह फोन नहीं उठा पाईं। भाभी को जिंदगी भर मलाल रहेगा कि यदि वह फोन उठा लेतीं तो शायद समय रहते रोहित का इलाज हो जाता।
यह भी पढ़ें:प्रदेश में ठंड ने फिर दी दस्तक, पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम हुआ सुहावना, चारधाम में हिमपात
बता दें कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचने पर डॉक्टरों ने जब जांच की तो रोहित मृत पाए गए। बताया जा रहा है कि अस्पताल में रोहित की मां उज्जवला और पत्नी अपूर्वा शुक्ला भी मौजूद थीं। सूत्रों के मुताबिक रोहित तिवारी के शव का पोस्टमार्टम एम्स के मेडिकल बोर्ड से बुधवार को कराया जा सकता है। इसके बाद ही परिजनों को शव सौंपा जाएगा। हालांकि खबर लिखे जाने तक मृतक रोहित तिवारी का शव और परिजन मैक्स अस्पताल में ही मौजूद थे।