आजम खान से मुक्त हुई किसानों की जमीन, डीएम को किया सम्मानित

सपा सांसद आजम खान द्वारा आलिया गंज के किसानों की जमीन पर किए गए कब्जे के बाद जिला प्रशासन ने पीड़ित किसानों को उनकी जमीनों पर वापस कब्जा दिलवा दिया है। जिसके बाद किसानों में खुशी का माहौल है। जिसको लेकर आलिया गंज के उन परिवारों ने जिन्होंने विगत समय में अपनी जमीनें खोई थी उन्हें वापस पाकर उनके चेहरे खिल उठे हैं और उनके पूरे कुनबे में त्यौहार जैसा माहौल बना है। अपनी खुशी को जाहिर करते हुए उन किसानों ने ढोल-नगाड़े के साथ अपनी खुशी का इजहार किया। जिसमें उनके घर के नन्हे-मुन्ने बच्चे खुशी से नाच उठे। जिला प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद पीड़ित किसानों ने जिलाधिकारी को सम्मानित किया।
जमीन वापस मिल जाने की खुशी में किसानों ने आपस में लड्डू बांटकर खुशियां मनाई।
पीड़ित किसानों को हौंसला देने वाले और उनके संघर्ष में साथ देने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने कहा आजम खान ने आलिया गंज के गरीब किसानों की जमीन पर कब्जा कर रखा था। 15 साल से उनका अवैध कब्जा था। जिला प्रशासन ने उस पर कार्यवाही की और किसानों को कब्जा दिलाया जिसके लिए सभी आलिया गंज के किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी और उनकी टीम का शुक्रिया करने पहुंचे थे।
नेशन वन से रिजवान सैफी की रिपोर्ट