मुख्यमंत्री बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए आरक्षित जमीन पर भू-माफिया का कब्जा, पढ़े पूरी खबर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक नरवा, गरुवा, घुरूवा बारी के लिए बिलासपुर के आरक्षित जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। बिलासपुर के तारबाहर में गौठान के जमीन में भू-माफिया द्वारा कब्जा कर 4-6 मंजिला फ्लैट बनाकर करोड़ो में बेचने का मामला सामने आया है। इसको लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दी गई है।
गोठान की जमीन पर कब्जा करने के इस मामले में पूर्व में ही बिल्डर रजनीश सेठ समेत अन्य लोगों को हाई कोर्ट चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच ने सुनवाई के दौरान खरीदी-बिक्री करने वालो को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था, लेकिन अभी तक किसी का जवाब नहीं आया है। इस वजह से मामले को 4 सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया है।