ललितपुर डीएम पर पत्नी ने लगाया पिटाई का आरोप, बाद में पलटीं कहा- टेंशन में ऐसा बोल गईं | Nation One
ललितपुर : यूपी के ललितपुर में रविवार को दिनभर डीएम अन्नारवि दिनेश कुमार की पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा. वीडियो में डीएम की पत्नी राजकुमारी रोते हुए पति और ससुरालीजनों पर उत्पीाड़न का आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगा रही थीं.
लेकिन, शाम होते-होते एक नया वीडियो आ गया जिसमें राजकुमारी अपने पति के साथ बैठकर सभी आरोपों पर सफाई दे रही हैं. अब राजकुमारी का कहना है कि इससे पहले उन्हों ने गुस्से में बयान दे दिया था. यह उनका पर्सनल मैटर है. उनका वीडियो कैसे वायरल हुआ, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.
रविवार की दोपहर को सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में डीएम की पत्नी राजकुमारी आरोप लगा रही हैं कि उनके पति जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार और परिवार के लोग उन्हें प्रताड़ित करते हैं. परिवार वाले उनके पति की दूसरी शादी कराना चाह रहे हैं.
शनिवार को भी दूसरी शादी की बात मां-बेटे के बीच चल रही थी, जिसका विरोध किया गया. इस पर पति अन्नावि दिनेश कुमार ने गुस्से में आकर उनकी पिटाई कर दी. वीडियो में अस्पताल के बेड पर फफक-फफककर रोते हुए दिख रहीं राजकुमारी सास और पति पर उत्पीड़न का आरोप लगा रही हैं.
वहीं रविवार देर शाम जारी एक और वीडियो में वह कह रही हैं किc शनिवार को वह टेंशन और डिप्रेशन में थीं. यह उनका व्यक्तिगत मामला है. हमें पता नहीं है कि यह मामला कैसे वायरल हुआ है. यह हमारा पारिवारिक विवाद है जिसे हमने आपस में बैठकर सुलझा लेंगे. इससे पहले, इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने डीएम की पत्नीु को न्याैय दिलाने की मांग की थी.
इस सम्बंध में डीएम अन्नावि दिनेश कुमार का कहना था कि, पत्नी राजकुमारी की तबीयत दो दिन से ठीक नहीं थी. उन्हें घबराहट हो रही थी. तकलीफ बढ़ने पर उन्होंने मुझे बताया तो चिकित्सक को दिखाया गया. थोड़ी देर में उनकी हालत सामान्य हो गई तो उन्हें घर लेकर आ गए.