Lal Topi politics: मोदी के लाल टोपी वाले बयान पर सियासत, अखिलेश ने कहा लाल टोपी से डरी हैं भाजपा | Nation One
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि लाल टोपी वाले यूपी के लिए खतरे की घंटी हैं। लाल टोपी का मतलब रेड अलर्ट।
इन लोगों को सिर्फ लालबत्ती से मतलब है ताकि सत्ता में आने के बाद आतंकियों की मदद कर सकें, उन्हें जेल से छुड़ा सकें, घोटाला कर अपनी तिजोरियां भर सकें, जमीनों पर कब्जा हो जाए और माफिया को लूट की खुली छूट मिल सके।
बता दें कि प्रधानमंत्री के इस बयान को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है की लाल टोपी का डर भाजपा नेताओं में घर कर गया है। इस सच्चाई से भाजपा अच्छी तरह वाकिफ हो गई है तभी वह समाजवादी पार्टी पर अनर्गल आरोप लगाने लगी है।
अखिलेश यादव ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति का जब तक दम भरने वाले भाजपा नेताओं को पता नहीं यह जानकारी है या नहीं की हनुमान जी का रंग भी लाल है, सूरज का रंग भी लाल है , हर एक के जीवन में लाल रंग है, लाल रंग बदलाव का रंग है और खून का भी रंग लाल है।
इन सब की भाजपा को समझ नहीं है क्योंकि उनकी नीतियां तो नफरत फैलाने वाली है काली टोपी वाले यह नहीं समझ पाएंगे क्योंकि उनकी सोच संकीर्ण है।