Uttarakhand Election 2022: जानिए कौन है 123 करोड़ रुपये की संपत्ति का चुनावी उम्मीदवार | Nation One

Antriksh Saini

उत्तराखंड मे चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। बता दें कि उत्तराखंड मे 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनावो का मतदान 14 फरवरी को होगा। जिसके परिणाम घोषित अन्य राज्यों के साथ 10 मार्च को आएगा। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि उत्तराखंड में किसकी सरकार आएगी ।

बता दें कि उत्तराखंड  चुनाव मे 632 उम्मीदवार दौड़ में हैं। जिनमे से 252 करोड़पति हैं। केवल बीजेपी ही नही बल्कि लक्सर से कांग्रेस उम्मीदवार अंतरिक्ष सैनी भी शामिल हैं, जो 123 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है औऱ उम्मीदवारो के मैदान में सबसे अमीर हैं।

जानकारी के अनुसार चौबट्टाखल से भाजपा उम्मीदवार और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज 87 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।

सतपाल महाराज

वहीं श्रीनगर से उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार मोहन कला 83 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।

मोहन कला

जैसे की हम जानते ही है अगर ​​राजनीतिक दलों की बात की जाए तो बीजेपी के पास सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार है जिनकी संख्या 60, कांग्रेस 40, निर्दलीय 40, आप 31, बसपा 18, उत्तराखंड क्रांति दल 12 और सपा के पास 8 उम्मीदवार करोड़पति है ।

वहीं एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि श्रीनगर से सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार संदीप कुमार, जिन्होंने सिर्फ 1,000 रुपये की वार्षिक आय घोषित की है, वह सबसे गरीब उम्मीदवार हैं।

नेशन वन डेस्क