लखीमपुर खीरी: शक के चलते पति ने ली पत्नी की जान

लखीमपुर खीरी में एक बार फिर शक के चलते एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी पेड़ से लटक कर इस शख्स ने आत्महत्या कर ली।

दरअसल पूरा मामला तुकुनिया कोतवाली क्षेत्र में बेलरायां पुलिस चौकी के ग्राम हरबख्श पुरवा का है। आज दोपहर शक के चलते पहले तो अपनी ही पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गाँव में सनसनी फैल गई है।

तो वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। आस पास से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजकुमार अपनी पत्नी पर शक करता था। जिससे आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। बहरहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

 

लखीमपुर खीरी से मोहम्मद असलम की रिपोर्ट