मित्र बताए जाने वाली लेडी बोली, ‘डीजी मेरे पिता तुल्य’ | Nation One
भोपालः मध्य प्रदेश में डीजी स्तर के पुलिस अधिकारी और उनकी पत्नी के बीच हुई मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है। डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को जिस महिला के यहां पकड़ा गया था, उसे पहले उनकी गर्लफ्रेंड बताया जा रहा था लेकिन, वह लेडी जर्नलिस्ट निकली और वह उन्हें (डीजी पुरुषोत्त्म शर्मा) अपना पिता तुल्य मान रही है।
वहीं, पुलिस अधिकारी की पत्नी और उनके बेटे ने इसे ‘मित्रता’ बताकर बवाल खड़ा कर दिया है। महिला आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। यह अलग बात है कि, इस मामले में पुलिस अधिकारी की पत्नी ने शिकायत नहीं की है लेकिन, महिला आयोग (Madhya Pradesh Women’s Commission) ने सरकार से अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
आपको बता दें कि पुरुषोत्तम शर्मा और उनकी पत्नी के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें डीजी लेडी जर्नलिस्ट के घर पर बैठे थे, तभी उनकी पत्नी पहुंच गई थी। वाद-विवाद के बाद पुरुषोत्तम वहां से चले गए थे लेकिन, उनकी पत्नी की लेडी जर्नलिस्ट से काफी नोकझोंक हुई थी। मामला तूल पकड़ने पर लेडी जर्नलिस्ट ने शाहपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके वीडियो को गलत तरीके से प्रचारित किया गया। उसकी निजता का हनन हुआ है। बदनामी हो रही है। महिला एक टीवी चैनल में एंकर है।
बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में बदनामी झेल चुके STF के पूर्व डीजी और वर्तमान में स्पेशल डीजी अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा (अब हटाया गया) इस बार अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने के कारण चर्चा में हैं। पत्नी को पीटने का वीडियो उनके बेटे आईआरएस अधिकारी पार्थ गौतम शर्मा ने ही वायरल किया था।
बता दें कि हनी ट्रैप में वे गिफ्ट में मिले एक फ्लैट के कारण चर्चाओं में आए थे। उनकी इसे लेकर डीजीपी से बहस तक हो गई थी। इसके बाद तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने उन्हें STF के डीजी पद से हटा दिया था। अब इस घटना के बाद भी उन्हें स्पेशल डीजी का पद गंवाना पड़ा है।
पुरुषोत्तम शर्मा जिस लेडी जर्नलिस्ट के घर पर बैठे थे, उसने सफाई दी है कि वो ग्वालियर के एक संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखती है। उसका 11 साल का बेटा है। 27 सितंबर की शाम 7 बजे डीजी पुरुषोत्तम शर्मा फोन करके उसके घर आए थे लेकिन, वो उसके पिता तुल्य हैं।
डीजी की पत्नी ने बेवजह उसे बदनाम किया। इस बारे में शाहपुरा टीआई जितेंद्र पटेल ने कहा कि इस संबंध में लेडी जर्नलिस्ट ने आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। इस बीच राज्य शासन ने पुरुषोत्तम शर्मा को लोक अभियोजन संचालक के पद से हटाकर गृह विभाग में अटैच कर दिया है। गृह विभाग ने उन्हें अनैतिक आचरण और पत्नी के साथ घरेलू हिंसा करने पर शोकॉज नोटिस देकर जवाब मांगा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पूरे घटनाक्रम पर पुरुषोत्तम शर्मा ने अपनी सफाई दी। कहा कि पत्नी ने उन पर चाकू से हमला किया था। इस पर उन्होंने बचाव में मारपीट की। इस वीडियो में पति की पिटाई से बचने पत्नी भी उनके हाथ पर कैंची चलाते दिखाई देती है। घटना के वक्त घर में मौजूद दो कर्मचारी बीच-बचाव करते दिखाई दिए। फिलहाल, यह मामला मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में छाया हुआ है।