Ladakh Accident: लद्दाख से कल एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई थी। बता दें कि 26 जवानों से भरी बस नदी में गिर गई थी।

इस हादसे में सेना के सात जवानों की मौत हो गई और कई जवान घायल बताए जा रहे थे।
Ladakh Accident मे शाहिद हुए जवान होने वाले थे Retired
लेकिन उन 7 जवानों ने से एक जवान अपनी 20 साल की सर्विस के बाद Retired होने वाले थे। दरअसल शहीद हुए सात भारतीय सैनिकों में से एक मुहम्मद शैजल थे। उनके परिवार ने बताया कि वह जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले है।
इसे भी पढ़े – Jio New Offer: Jio के इन तीन सस्ते प्लान पर डेटा के साथ फ्री मिलेगा JioFi डिवाइस, पढ़े पूरी खबर | Nation One
जानकारी के अनुसार केरल के मलप्पुरम की रहने वाले शैजल भारतीय सेना में lance हवलदार थे। वह 41 वर्ष से गुजरात मे तैनात थे हाल ही में इनका ट्रांसफर लद्दाख किया गया था।
परिवार ने बताया कुछ ऐसा
परिवार ने बताया कि शैजल आखिरी बार इस साल मार्च में घर आए थे और भारतीय सेना में 20 साल पूरे करने के बाद अक्टूबर में वीआरएस के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे थे।

उनके परिवार में उनकी पत्नी रहमत और तीन बच्चे फातिमा संहा, थांसिल और फातिमा महासा हैं।
बता दें कि यह हादसा हुआ जब 26 सैनिकों का एक दल परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ में आगे की ओर बढ़ रहा था। वाहन सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया, जिससे सभी लोग घायल हो गए।

हादसा थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर सुबह नौ बजे हुआ। बस लगभग 50-60 फीट की गहराई तक गिरी । सभी गंभीर घायलों को हाई सेंटर रेफर करने के लिए वायु सेना की भी मदद ली गई औऱ वेस्टर्न कमांड भेजा गया।
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने जताया शोक
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है और कहा कि प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।