टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। विराट को किसी भी हाल में कुंबले मंजूर नहीं है। मीडिया सूत्रों के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से एक दिन पहले क्रिकेट एवायजरी कमेटी यानी सीएसी के सामने कप्तान कोहली ने कुंबले को लेकर अपनी आपत्ति जाहिर की है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की समिति के सामने अब बेहद कठिन स्थिति आ गई है। खबरों के मुताबिक कोहली की सीएसी के साथ मीटिंग के दौरान बोर्ड के सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी, सीईओ राहुल जौहरी और जनरल मैनेजर एमवी श्रीधर भी मौजूद थे। बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि कोहली ने कुंबले की कार्य प्रणाली को लेकर अपना विरोध खुलकर दर्ज करा दिया ह। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि कप्तान और कोच के बीच के रिश्तों में अब कभी ना भरने वाली दरार आ गयी है।
विराट को किसी भी हाल में कुंबले मंजूर नहीं
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी को नियुक्त किया है जो बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी, सीईओ राहुल जौहरी और जनरल मैनेजर डॉ. एमवी श्रीधर के साथ इस मामले में बात करने के लिए कोहली से मिले थे। विराट कोहली से मुलाकात के बाद अब सीएसी कुंबले से बात करेगी। सीएसी की कोशिश है कि कुंबले और कोहली के बीच ही सहमति बनाकर दो साल बाद होने वाले अगले विश्वकप तक के लिए कुंबले को ही कोचिंग का जिम्मा सौंपा जाए, पर कोहली किसी भी सूरत में कुंबले को कोच के तौर पर नहीं चाहते हैं हालांकि सीएमसी के लिए कुंबले को कोच के पद से हटाना आसान नहीं है। बतौर कोच कुंबले का रेकॉर्ड बेदाग और बेहद सफल है। कुंबले का टीम इंडिया के साथ कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी तक खत्म हो जाना था। अब बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल वेस्टइंडीज दौरे तक बढ़ा दिया है।