कुमाऊँ मंडल आयुक्त अरविंद ह्यांकी ने किया निरीक्षण | Nation One
नैनीताल | मण्डलायुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी जनपद नैनीताल के गॉधीग्राम ताकुला पहुॅचकर गाॅधी आश्रम में चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया।
अरविन्द ह्यांकी ने मन्द गति से चल रहे जीर्णोद्धार कार्य पर नारज़गी जाहिर की। उन्होंने कार्य को समयबद्धता से पूरा करने के लिए साइड डेवलपमेंट के कार्यों, बेरिकेटिंग, गजीबो, ओपन थियेटर, अप्रोच रोड आदि में अगल-अलग 15 से 20 व्यक्तियों के समूहों को लगाकर कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जीर्णोद्धार कार्य को सितम्बर माह के अन्त तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा जीर्णोद्धार कार्यों को सुन्दर एवं आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्पर्क मार्ग निमार्ण कार्य में सुरक्षा मानकों एवं बरसात के मौसम में संभावित फिसलन पर विशेष ध्यान देते हुए सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने गाॅधी आश्रम के मैदान में प्रस्तावति शौचालय को स्कूल के पास अन्य स्थान पर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि मैदान (पार्क) में केवल पेड़ एवं हरियाली दिखाई दे तथा आसपास का क्षेत्र भी आकर्षक रूप में विकसित किया जाये।
नैनीताल से ललित जोशी की रिपोर्ट