देवप्रयाग में हर्षोल्लास व सामाजिक दूरी के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी | Nation One
जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा रामनगरी देवप्रयाग मे भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास व सामाजिक दूरी के साथ मनायी गयी। परम्परानुसार कृष्णचौरी से तीर्थ वासियो ने बाल कृष्ण की झांकी निकाली। हाथी घोडा पालकी, जय कन्हैया लाल के साथ तीर्थवासी संगम स्थल पर पहुँचे व गंगा पूजन किया।
इस पहले मंगलवार आधी रात को श्री रघुनाथ मंदिर मे श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पूजन हुआ। यहाँ जन्म समय मे तेज बारिश होने पर श्रद्धालु डटे रहे। बदरीनाथ धाम मे हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को धूम धाम से मनाने वाले तीर्थपुरोहित समाज ने इस बार देवप्रयाग में ही हर्षोल्लास से त्यौहार मनाया।
पौड़ी गढ़वाल से भगवान सिंह की रिपोर्ट