देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर 96.56 प्रतिशत | Nation One
देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर 96.56 प्रतिशत हो गई है। कल 16 हजार 977 मरीज ठीक हुए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 1 करोड़ 1 लाख 79 हजार से अधिक हो गई है। कल कोरोना संक्रमण के 15 हजार 158 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर देश में इस समय कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 11 हजार 33 हो गई है।
मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है, जो वैश्विक स्तर पर बहुत कम है। कल 175 लोगों की मृत्यु के साथ ही देश में मरने वालों की संख्या 1 लाख 52 हजार 93 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, कल 8 लाख 3 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई। अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 18 करोड़ 57 लाख तक पहुंच गई है।