
Kotdwar : स्मार्ट मीटर लगाने पर जमकर हंगामा, टीम को बनाया बंधक | Nation One
Kotdwar : कोटद्वार में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। ऊर्जा निगम की टीम जब नगर निगम क्षेत्र के मोहल्ला आमपड़ाव में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। हालत इतनी गंभीर हो गई कि लोगों ने मीटर लगाने आई टीम को बंधक बना लिया। जिसके बाद ऊर्जा निगम के अवर अभियंता ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझने की कोशिश की, लेकिन इससे बात ओर बिगड़ गई और भीड़ शांत होने की बजाय और जायदा आक्रोशित हो गई।
स्तिथि को देखते हुए अभियंता ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ऊर्जा निगम की टीम को छुड़ाया साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी। जानकारी के लिए बता दे कि पुलिस कार्रवाई में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जबकि महिला पार्षद के पति को पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार मोहल्ले में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर लोगों को पहले से ही दिक्कत थी, और जब कंपनी के कर्मी मीटर लगाने वहां पहुंचे तो लोग आक्रामक हो गए और उन्हें बंधी बना दिया।
बता दें कि इन दिनों ऊर्जा निगम की ओर से कोटद्वार क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। यह कार्य एक निजी कंपनी को सौंपा गया है, जिसके तहत निगम क्षेत्र में पुराने मीटर बदलकर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। हालांकि, स्थानीय लोग इन मीटरों को लेकर अपनी असहमति जता रहे हैं और इसे जबरन थोपा जा रहा कदम मान रहे हैं। इसी असंतोष के कारण यह विवाद खड़ा हुआ, जिसमें मामला पुलिस तक पहुंच गया।
Also Read : UP News : समस्याओं का निदान कराएं, पीड़ितों को न्याय दिलाएं: CM योगी | Nation One