कोण्डागांव : जिले में ‘स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान‘ 30 जनवरी से 13 फरवरी तक
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले में कुष्ठ रोग के संक्रमण को रोकने ‘स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान’ सभी विकासखण्डों में 30 जनवरी से 13 फरवरी 2020 तक संचालित किया जायेगा।
इस अभियान हेतु जिले में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलो में कुष्ठ रोग के प्रशिक्षण उपरांत छात्र-छात्राओं को स्वंय के परिवार में कुष्ठ के लक्षणों की जांच हेतु सर्वेक्षण प्रपत्र प्रदाय कर उन्हें प्रेरित किया जायेगा कि प्रपत्र में दिए संपूर्ण विवरण पूर्ण कर, अपने विद्यालयों में जमा करे।
इस अभियान की संदर्भ में 30 जनवरी को स्वास्थ्य अधिकारियों के नेतृत्व में कुष्ठ रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार हेतु रैली का आयोजन किया जायेगा। इस रैली में नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की छात्राऐं, कुष्ठ सहायक तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों द्वारा रैली में भाग ले कर जन सामान्य को इस रैली के माध्यम से कुष्ठ मुक्ति का संदेश दिया जायेगा।
क्रमांक-61/गोपाल