कोलकाता: भाजपा कार्यकर्ता का सरकार के खिलाफ आंदोलन | Nation One
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ आज पश्चिम बंगाल में पार्टी सड़कों पर उतर आई है। इस प्रदर्शन के कारण विद्यागसागर सेतु और हावड़ा ब्रिज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया। इसके साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।
वहीं बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने सचिवालय नाबन्ना को दो दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया है। इस प्रदर्शन से निपटने के लिए राज्य प्रशासन ने कई इंतजाम भी किए है। बता दें कि, नाबन्ना के आसपास वैसे ही धारा-144 लागू रहती है। वहीं बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन और भी सतर्क हो गया है। बीजेपी की रैली सचिवालय तक न पहुंच पाए इसके लिए नाबन्ना की ओर आ रहे रास्तों पर 5 डीआईजी स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं।