आज विश्व को तरह-तरह की समस्याओं ने जकड़ा हुआ है। इन्हीं में से एक है “कैंसर”। पूरे विश्व में इस प्राणघातक बीमारी से बचने के लिए वैश्विक रूप से 4 फरवरी को “विश्व कैंसर दिवस” के रुप में मनाया जाता है। कैंसर दिवस को मनाने के पीछे उद्देश्य लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाना है। कैंसर दिवस को सर्वप्रथम जेनेवा के स्विट्जरलैंड में यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) के द्वारा 1993 को मनाया गया।
अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ की स्थापना वर्ष 1933 में हुई थी। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा कैंसर से बचाव हेतु विभिन्न अभियान चलाए जाते हैं।
इस वर्ष 2020 को मनाए जाने वाले विश्व कैंसर दिवस की थीम है – “आई एम एंड आई विल” जिसका अर्थ है कि “मुझे कैंसर है और मैं इसे हराकर दिखाऊंगा” । यह थीम 2019 से लेकर 2021 तक रहेगी। आपको बता दें वर्ष 2020 में कैंसर दिवस की 20वीं वर्षगांठ है। एक रिपोर्ट के अनुसार प्रतिवर्ष 6 से 7 मिलियन लोग कैंसर से मरते हैं। भारत में भी इस बीमारी से मरने वालों की संख्या का आंकड़ा प्रतिवर्ष काफी ज्यादा होता है। लेकिन साथ ही कई उदाहरण भारत में ऐसे भी देखे गए हैं जब कैंसर से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे देश की कई हस्तियों ने इसे मात दी। क्रिकेटर युवराज सिंह, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, मनीषा कोईराला, लीसा रे आदि ऐसे उदारहणों में शामिल हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन