जाने क्यों तहसील दिवस में महिला ने उड़ेला मिट्टी का तेल ?
संतकबीरनगर जिले में तहसील दिवस में उस समय हड़कंप मच गया जब जमीनी विवाद में दबंगों की दबंगई से तंग आकर एक पीड़ित महिला ने डीएम एस पी के सामने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया। महिला का आरोप है कि उसकी जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत महिला ने अधिकारियों से कई बार की लेकिन मामले में कोई सुनवाई नही होने से आजिज आकर महिला ने आज तहसील दिवस में डीएम एस पी के सामने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पैली खास गाँव का है। जहाँ कि रहने वाली पीड़ित महिला विजय लक्ष्मी ने गांव के कुछ दबंगों पर उसकी जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए मामले में अधिकारियों से शिकायत भी की थी। लेकिन कोई कार्यवाई नही होने से महिला आज जब तहसील दिवस में पहुंची तो उसने कार्यवाई नही होने से नाराज होकर डीएम एस पी के सामने ही अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया। तहसील दिवस में महिला की इस कार्यवाई से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए उसे कोतवाली ले आई। वही इस मामले में अधिकारी मामले में जांच कर कार्यवाई की बात कर रहे हैं।