जहां एक तरफ पूरे देश में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आज देर रात से ही श्रद्धालु दूर-दूर से आकर खिचड़ी चढ़ा रहे हैं। गोरखनाथ मंदिर में नेपाल के भी श्रद्धालु इस मकर संक्रांति के पर्व पर बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं। जिसको देखते हुए महराजगंज के भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरीके से अलर्ट हो गई हैं।
नेपाल से हर आने जाने वालों को भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां गहनता से जांच कर रहे हैं। एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि महराजगंज जिले के नेपाल सीमा से सटे 83 किलोमीटर पर मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए पूरी तरीके से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। इस त्यौहार में किसी तरह की कोई खलल ना पड़े। इसको लेकर गहनता से जांच की जा रही है। क्योंकि मकर संक्रांति के पर्व पर नेपाल से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोरखपुर खिचड़ी चढ़ाने जाते हैं।